पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोकेंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पंजाब में रोड शो और रैलियां करेंगे। राहुल गांधी पटियाला, मानसा और बरनाला में चुनावी रैलियां करेंगे जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा रोपड़ और अमृतसर में डोर टू डोर प्रचार करेंगी। राहुल गांधी ने सोमवार को भी पंजाब में चुनाव प्रचार किया था।