पंजाब कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चल रही नाराजगी के बाद कांग्रेस हाईकमान सक्रिय हो गया है। हाईकमान ने पंजाब सरकार के चार मंत्रियों और एक विधायक को मंगलवार को दिल्ली बुलाया और उनसे बातचीत की। हाईकमान ने जिन मंत्रियों को दिल्ली बुलाया उनमें उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शामिल थे।
'सिद्धू पर अंकुश लगाए कांग्रेस हाईकमान, वरना चुनाव में होगा नुक़सान'
- पंजाब
- |
- 5 Jan, 2022
कांग्रेस हाईकमान को इस बात का अंदेशा है कि सिद्धू उसके लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। इसलिए ही हाईकमान ने राज्य के नेताओं को बुलाकर उनसे बातचीत की है।

इन सभी नेताओं की कांग्रेस के महासचिव (संगठन) से बात हुई और उन्होंने कहा कि सिद्धू पर अंकुश लगाना जरूरी है वरना पार्टी को पंजाब के विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान हो सकता है।
बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने फैसला लिया है कि पंजाब के चुनाव में पार्टी किसी भी नेता को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर आगे नहीं करेगी और सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।