लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सनी देओल। (फ़ाइल फ़ोटो)
पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल के ख़िलाफ़ चुनाव में उनके द्वारा निर्धारित से ज़्यादा ख़र्च करने की शिकायतें मिलने के बाद अब उनकी लोकसभा सदस्यता ख़तरे में पड़ गई है।
आयोग की नियमावली के मुताबिक़, अगर कोई उम्मीदवार ज़्यादा ख़र्च करके जीत भी गया और बाद में ख़र्च सीमा के उल्लंघन की पुष्टि हुई तो आयोग कार्रवाई कर जीते हुए उम्मीदवार की सदस्यता रद्द कर दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवार को विजेता तक घोषित कर सकता है।