राजस्थान के बारां जिले के एक दलित परिवार के 12 सदस्यों ने हिंदू धर्म छोड़ दिया है और बौद्ध धर्म अपना लिया है। इन लोगों की शिकायत थी कि पुलिस और प्रशासन ने उनके साथ हुई मारपीट के मामले में एक शख्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। यह शख्स गांव की सरपंच का पति है। 

हालांकि मीडिया में आई कुछ खबरों में धर्म परिवर्तन करने वालों की संख्या ढाई सौ तक बताई गई है। 

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस अफसर पूजा नागर ने बताया कि बौद्ध धर्म अपनाने वाले ये सभी लोग भूलोन गांव के रहने वाले हैं। बौद्ध धर्म अपनाने के बाद उन्होंने उनके घर में रखे हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों को भी गांव की एक नदी में प्रवाहित कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।