राजस्थान में कांग्रेस सरकार के संकट के बीच एक मामले में अब केंद्र सरकार भी कूद गई है! केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कथित फ़ोन टैपिंग के मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट माँगी है। केंद्र की यह कार्रवाई शनिवार देर शाम को तब आई जब इससे एक दिन पहले ही दो ऑडियो टेपों के आधार पर कथित तौर पर राज्य सरकार को गिराने की साज़िश रचने के मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है।
राजस्थान कांग्रेस संकट: फ़ोन टैपिंग पर गृह मंत्रालय ने गहलोत सरकार से रिपोर्ट माँगी
- राजस्थान
- |
- 19 Jul, 2020
राजस्थान में कांग्रेस सरकार के संकट के बीच एक मामले में अब केंद्र सरकार भी कूद गई है! केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान सरकार से कथित फ़ोन टैपिंग के मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट माँगी है।

कांग्रेस ने दो ऑडियो क्लिप के आने के बाद शुक्रवार को दो बाग़ी विधायकों- भँवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया था। आरोप लगाया गया था कि इस ऑडियो क्लिप में दोनों विधायक केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मिलकर अशोक गहलोत सरकार के ख़िलाफ़ साज़िश रच रहे थे। 19 विधायकों की बग़ावत का सामना कर रही राज्य की कांग्रेस सरकार ने इस कथित साज़िश के पीछे बीजेपी के होने का आरोप लगाया था।