राजस्थान में कांग्रेस सरकार के संकट के बीच एक मामले में अब केंद्र सरकार भी कूद गई है! केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कथित फ़ोन टैपिंग के मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट माँगी है। केंद्र की यह कार्रवाई शनिवार देर शाम को तब आई जब इससे एक दिन पहले ही दो ऑडियो टेपों के आधार पर कथित तौर पर राज्य सरकार को गिराने की साज़िश रचने के मामले में एफ़आईआर दर्ज की गई है।