पेट्रोल और डीजल की क़ीमतों में लगी आग ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। हालात यह हैं कि राजस्थान के गंगानगर और मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गंगानगर में शुक्रवार को पेट्रोल 113.15 रुपये प्रति लीटर पर बिका। दूसरी ओर, मोदी सरकार के नेता पिछली यूपीए सरकार को दोष देने में जुटे हैं।
गंगानगर, बालाघाट में 112 रुपये प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल
- राजस्थान
- |
- 17 Jul, 2021
हालात यह हैं कि राजस्थान के गंगानगर और मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दूसरी ओर, मोदी सरकार के नेता पिछली यूपीए सरकार को दोष देने में जुटे हैं।

उधर, पिछले छह महीनों में खाद्य तेलों की क़ीमत दोगुनी हो गई है। इसके अलावा दूध, एलपीजी सिलेंडर, दालों की बढ़ी क़ीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है।
इंदौर में पेट्रोल की क़ीमत 110 रुपये प्रति लीटर से ज़्यादा है तो डीजल 99 रुपये के पास पहुंच गया है। पिछले साढ़े छह महीने में पेट्रोल की क़ीमत में 17.88 रुपये पैसे की बढ़ोतरी हुई है। राजस्थान के गंगानर में पेट्रोल 112.80 रुपये, मध्य प्रदेश के अनुपुर में पेट्रोल 112.40 रुपये, शहडोल में 112.36 रुपये, बालाघाट में 112.25 रुपये और रीवा में 112.16 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि इंदौर में इसकी क़ीमत 109.68 पैसे है।