पेट्रोल और डीजल की क़ीमतों में लगी आग ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। हालात यह हैं कि राजस्थान के गंगानगर और मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गंगानगर में शुक्रवार को पेट्रोल 113.15 रुपये प्रति लीटर पर बिका। दूसरी ओर, मोदी सरकार के नेता पिछली यूपीए सरकार को दोष देने में जुटे हैं।