मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस ने चुनाव लड़ा, सत्ता में आई तो मुख्यमंत्री की गद्दी भी कमलनाथ को ही सौंपी। राजस्थान में कांग्रेस के अध्यक्ष थे सचिन पायलट। पायलट की अगुवाई में चुनाव लड़ा गया। चुनाव के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली अशोक गहलोत को। मध्य प्रदेश में कमलनाथ को चुनाव से महज 9 महीने पहले प्रदेश अध्यक्ष बना कर कमान सौंपी गई थी। लेकिन राजस्थान में सचिन पिछले 5 साल से अध्यक्ष थे।
जब राहुल गाँधी के सामने रो पड़े सचिन पायलट
- विधानसभा चुनाव
- |
- 29 Mar, 2025
एमपी में कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस जीती तो वे सीएम बने तो फिर राजस्थान में ऐसा क्यों नहीं हुआ। जबकि पायलट ने पिछले चुनाव में बुरी हार के बाद कांग्रेस को खड़ा किया था।
