‘मैं पत्थर का जवाब एके-47 से देता हूँ, पीएम मोदी, गहलोत और वसुंधरा आ जाओ, सबको पेटी पैक करके भेजूँगा’, बयान धमाकेदार है और इसे पढ़कर आपको एक बार के लिए ऐसा लगा होगा कि हो सकता है कि यह बयान किसी सड़कछाप नेता ने दिया होगा। ना जी ना, यह बयान दिया है पूर्व विदेश मंत्री कुँवर नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह ने। जगत सिंह का यह बयान सोशल मीडिया में ख़ूब वायरल हो रहा है। नीचे देखें विडियो -
पत्थर का जवाब एके-47 से देता हूँ, आ जाओ मोदी जी : जगत
- राजस्थान
- |
- 12 Jan, 2019
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे और राजस्थान में रामगढ़ सीट से बीएसपी उम्मीदवार जगत सिंह ने एक विवादित बयान दिया है। जगत सिंह का यह बयान काफ़ी वायरल हो रहा है।
