जब राजस्थान कांग्रेस का एक अहम कार्यक्रम चल रहा था तो उसमें सचिन पायलट शामिल नहीं थे और उनका अलग से अकेला कार्यक्रम चल रहा था। पायलट सोमवार को जयपुर के बाहरी इलाक़े में एक सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम में थे। जबकि, अशोक गहलोत, पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी गोविंद सिंह डोटासरा विधायकों के साथ वन-टू-वन बैठक कर रहे थे। राज्य में कांग्रेस ने चुनाव से पहले एक-एक विधायकों के साथ बैठक कर राय जानने की मुहिम शुरू की है। राज्य में पार्टी की कमान संभालने वाले प्रमुख नेता इसकी तैयारी में लगे हैं। तो सवाल है कि सचिन पायलट क्या कर रहे हैं?
राजस्थान कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल क्यों नहीं हुए पायलट?
- राजस्थान
- |
- 17 Apr, 2023
क्या राजस्थान में चुनाव से पहले फिर से अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तनातनी बढ़ रही है? जानिए, कांग्रेस के अहम कार्यक्रम में सचिन क्यों नहीं शामिल हुए।

कहा जा रहा है कि सचिन पायलट भी चुनाव की तैयारी में ही लगे हैं। लेकिन वह अलग ही कार्यक्रम में गए थे। पायलट की विधानसभा सीट टोंक भी विधायक के साथ वन-टू-वन बैठक के लिए निर्धारित थी, लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री अनुपस्थित रहे। ऐसा इसलिए था कि वह एक अपने अलग आउटरीच कार्यक्रम में थे। एनडीटीवी ने पायलट के क़रीबी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि इसमें बहुत कुछ अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए क्योंकि पार्टी की बैठकें निर्धारित करने से पहले उनके कार्यक्रम की योजना बनाई गई थी।