कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने से पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का खेमा सक्रिय हो गया है। गहलोत सरकार के मंत्री और एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की है। भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान पहुंचेगी।
राजस्थान में मुख्यमंत्री को बदले जाने का मामला बेहद गंभीर रहा है। राज्य में अगले साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और सचिन पायलट के समर्थकों की मांग उनके नेता को मुख्यमंत्री बनाने की है।
पत्रकारों से बातचीत में राजस्थान के वन मंत्री हेमाराम चौधरी और राज्य कृषि उद्योग बोर्ड की उपाध्यक्ष सुचित्रा आर्य ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। हेमाराम चौधरी उन विधायकों में शामिल हैं जिन्होंने साल 2020 में सचिन पायलट के द्वारा की गई बगावत में पायलट का साथ दिया था।




























