कांग्रेस आलाकमान के सामने मुसीबतों का अंबार लगा हुआ है। एक से निपट नहीं पाते, दूसरी मुसीबत मुंह के सामने खड़ी हो जाती है। पंजाब में सिद्धू-बनाम अमरिंदर की जंग ने जीना मुहाल किया हुआ है तो अब राजस्थान के अंदर एक बार फिर से बग़ावत भड़कने के आसार हैं।
राजस्थान कांग्रेस में बढ़ेगी रार, हाईकमान की भी नहीं सुन रहे गहलोत?
- राजस्थान
- |
- 20 Jul, 2021
पंजाब में सिद्धू-बनाम अमरिंदर की जंग ने जीना मुहाल किया हुआ है तो अब राजस्थान के अंदर एक बार फिर से बग़ावत भड़कने के आसार हैं।

‘द टेलीग्राफ़’ ने लिखा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के क़रीबियों को मंत्रिमंडल में शामिल करने से ना-नुकुर कर रहे हैं। पायलट हाल ही में दिल्ली आए थे और तब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से उनकी बात हुई थी। पायलट को यह भरोसा दिलाया गया था कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा और इसमें उनके क़रीबियों को जगह दी जाएगी।
लेकिन ‘द टेलीग्राफ़’ के मुताबिक़, गहलोत ने इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व के सुझावों पर ध्यान देना बंद कर दिया है और राज्य के प्रभारी महासचिव अजय माकन को तक वे जवाब नहीं दे रहे हैं।