राजस्थान के स्कूली छात्रों के प्रस्तावित नये यूनिफॉर्म के रंग को लेकर फिर से विवाद छिड़ गया है। पिछली बार जब बीजेपी ने कथित तौर पर भगवा से कुछ मिलता-जुलता भूरे रंग का यूनिफॉर्म बदला था तब भी विवाद हुआ था और अब जब गहलोत सरकार ने नये यूनिफॉर्म की घोषणा की है तब भी इस पर बयानबाज़ी शुरू हो गई है।
राजस्थान में स्कूली बच्चों की वर्दी बदलने पर विवाद क्यों?
- राजस्थान
- |
- 10 Dec, 2021
राजस्थान में 2017 में बीजेपी सरकार द्वारा बदले गए स्कूली यूनिफॉर्म को कांग्रेस गेरुआ से मिलता-जुलता होने का आरोप लगाया था, अब इसने उस ड्रेस के रंग को बदल दिया है। जानिए, क्यों है विवाद।

दरअसल, राजस्थान के पब्लिक स्कूलों में अगले शैक्षणिक वर्ष से छात्रों की एक नई वर्दी होगी। शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि 2017 में बीजेपी सरकार द्वारा लाए गए मौजूदा यूनिफॉर्म को ख़त्म कर दिया जाएगा। मौजूदा यूनिफॉर्म में हल्की भूरी शर्ट या कुर्ता, और भूरी पतलून या शॉर्ट्स, सलवार, स्कर्ट शामिल हैं। उस समय कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि वसुंधरा राजे सरकार द्वारा लाई गई वर्दी आरएसएस की पोशाक से मिलती जुलती थी।