भले ही अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से माफी मांग ली है। लेकिन राजस्थान का विवाद फिलहाल थमा नही है। जल्दी थम जाएगा, इसकी दूर दूर तक कोई संभावना भी नजर आती है। दिल्ली दरबार संकट से निपटने की मुकम्मल योजना तैयार करने में जुटा हुआ है। आलाकमान इस बार गहलोत और सचिन पायलट की परस्पर सहमति से ऐसा रास्ता खोजने में जुटा है जिसके क्रियान्वन से दोनो के बीच टकराहट में विराम लग सके।