अलवर में मंदिरों को गिराए जाने के मामले में राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर रहे। राजगढ़ नगर पालिका की ओर से मंदिरों को गिराने की यह कार्रवाई की गई थी।
विवाद बढ़ने के बाद अलवर के जिला प्रशासन ने शनिवार को कहा कि वह अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान गिराए गए इन तीनों मंदिरों को फिर से बनाएगा। मंदिरों को गिराने की कार्रवाई 17 अप्रैल को हुई थी।
अलवर की अतिरिक्त जिला अधिकारी सुनीता पंकज ने कहा है कि वहां पर तीन मंदिर थे। इनमें से दो निजी मंदिर थे और एक नाले के ऊपर बना था। प्रशासन ने मंदिरों से मूर्तियों को सर्वसम्मति के बाद ही हटाया था। उन्होंने कहा कि अब मंदिरों को किसी गैर विवादित जमीन पर बनाया जाएगा और इसके लिए लोगों और नगर पालिका के बीच पक्का समझौता किया जाएगा।




























