राजस्थान में एक बार फिर तनाव की घटना हुई है और इस बार यह घटना हनुमानगढ़ में हुई है। हनुमानगढ़ के नोहर में विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की है।
अब राजस्थान के हनुमानगढ़ में तनाव, इंटरनेट बंद
- राजस्थान
- |
- 12 May, 2022
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से माहौल बेहद तनावपूर्ण है और सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं हो रही हैं। क्या सरकार और प्रशासन इन घटनाओं को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहा है?

हनुमानगढ़ के पुलिस अफसर सुरेश चंद्र ने कहा है कि इलाके में एक मंदिर है और इसके आगे खाली प्लॉट है और वहां कुछ लड़के अकसर बैठे रहते हैं।
इस पर दूसरे पक्ष ने एतराज किया तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। पुलिस अफसर ने कहा कि सतवीर सहारण नाम के शख्स के सिर में गंभीर चोट आई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो लोगों को मामूली चोट आई है।