कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दो केलों के लिए 442 रुपये के बिल को लेकर ख़ासा हंगामा हुआ था। यह चंडीगढ़ के मैरियट होटल का बिल था जिसे अभिनेता राहुल बोस ने ट्विटर पर शेयर किया था। तब लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा था कि यह बहुत ज़्यादा है और आख़िर इन दो केलों में ऐसी भी क्या बात है कि इनके लिए किसी को 442 रुपये चुकाने पड़ें। लेकिन अगर यह आपको ज़्यादा लगें तो आप एक और चौंकाने वाली ख़बर के लिए तैयार हो जाइए।
दो अंडे के 1700 रुपये, सोशल मीडिया पर आये फ़नी रिएक्शन
- सोशल मीडिया
- |
- 12 Aug, 2019
बिल में दो अंडों की क़ीमत बताई गई है 1700 रुपये। बिल मुंबई के एक होटल का था। नाम है - फ़ोर सीज़न्स होटल।
