नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शनों के बाद घबराई बीजेपी ने इसके पक्ष में समर्थन जुटाने की कई कोशिश की हैं। पार्टी की सभी राज्य इकाईयाँ अपने-अपने राज्यों में इस क़ानून के समर्थन में रैलियां निकाल रही हैं। पार्टी ने अपने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों को इस क़ानून के पक्ष में माहौल बनाने के लिए घर-घर जाने के लिए भी कहा है। पार्टी की ओर से पूरे देश भर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस की जा रही हैं। इतना सब करने के बाद पार्टी को लगा होगा कि शायद कुछ कमी रह गई है तो उसने एक इस क़ानून के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए एक नंबर भी जारी कर दिया। शायद यह सब इसीलिए किया गया क्योंकि पार्टी को और केंद्र सरकार को यह उम्मीद नहीं थी कि इस क़ानून के ख़िलाफ़ भारत ही नहीं दुनिया भर में कई जगहों पर लोग आवाज़ उठाएंगे।
नागरिकता क़ानून: बीजेपी के नंबर का सोशल मीडिया पर बन गया तमाशा
- सोशल मीडिया
- |
- 5 Jan, 2020
नंबर 8866288662 को जारी करते ही बीजेपी की ख़ासी किरकिरी भी हो रही है और लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं।

लेकिन इस नंबर को जारी करते ही बीजेपी की ख़ासी किरकिरी भी हो रही है और लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं। क्योंकि पार्टी ने जो नंबर 8866288662 जारी किया था, उस पर अब लोग फ़्री इंटरनेट डाटा देने के साथ ही, अकेले होने पर बातें करने और तमाम तरह के ऑफ़र दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस नंबर को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं और एक तरह से कह सकते हैं कि इस नंबर का तमाशा सा बन गया है।