अमेरिका की फ़ेसबुक और चीन की टिक-टॉक के बीच जंग छिड़ी है और मैदान बना है भारत। भारत में पहले से ही पैठ बनाई हुई फ़ेसबुक को अब टिक-टॉक ने इतनी कड़ी चुनौती दी है कि एक मामले में तो वह फ़ेसबुक से भी आगे निकल गई है। पिछली तिमाही में ऐप डाउनलोड किए जाने के मामले में टिक-टॉक ने फ़ेसबुक को भी पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में टिक-टॉक की भारत में काफ़ी ज़्यादा पहुँच हो गई है।