आँकड़ों का विश्लेषण करने वाली संस्था स्टैटिस्टा के अनुसार भारत में फ़ेसबुक के क़रीब 30 करोड़ यूजर हैं, जबकि टिक-टॉक के 20 करोड़ यूजर हैं। इसका अनुमान है कि 2020 तक इंटरनेट उपयोग करने वाले 67 फ़ीसदी लोग 35 वर्ष से कम उम्र के होंगे। यानी यह एक बड़ी संभावना होगी।
सेंसर टावर का आँकड़ा है कि भारत में फ़ेसबुक ऐप डाउनलोड 2018 में 24.9 फ़ीसदी थी जो दो साल पहले तक सिर्फ़ 11.8 फ़ीसदी थी। यानी फ़ेसबुक के लिए यह अच्छी ख़बर रही है, लेकिन हाल के दिनों में टिक-टॉक के स्पर्धा में आने के बाद से फ़ेसबुक की चिंता बढ़ गई है।