'बुल्ली बाई' ऐप पर मुसलिम महिलाओं की कथित 'नीलामी' के मामले में दो दिन के अंदर मुंबई पुलिस की कार्रवाई के बाद अब दिल्ली पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि मुंबई पुलिस ने तो इतनी जल्दी कार्रवाई की, लेकिन दिल्ली पुलिस छह महीने पहले के मामले में भी कार्रवाई क्यों नहीं कर पाई है? कुछ लोगों ने लिखा है कि यदि दिल्ली पुलिस ने छह महीने पहले 'सुल्ली डील' के मामले में कार्रवाई की होती तो शायद 'बुल्ली बाई' जैसा घृणित मामला आता ही नहीं। 
कांग्रेस से जुड़ीं लावण्या बल्लाल ने ट्वीट किया है, 'मुंबई पुलिस साइबर सेल ने बुल्ली बाई ऐप के सिलसिले में बेंगलुरु के एक 21 वर्षीय शख्स को हिरासत में लिया है, इस बीच दिल्ली पुलिस गहरी नींद में है।'