क्या BCCI सदस्यों से बिना किसी चर्चा के ही मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने का निर्णय लिया गया? ऐसे में फ़ैसला किसने लिया और क्या प्रक्रिया सही थी?
केकेआर ने बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी को अब बाहर कर दिया है
बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने का फ़ैसला तो बीसीसीआई ने किया, लेकिन किसने या किस स्तर पर यह फ़ैसला किया। न तो इस आदेश के बारे में बीसीसीआई के सदस्यों को पता था और न ही आईपीएल का संचालन व प्रबंधन करने के लिए ज़िम्मेदार गवर्निंग काउंसिल को। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह फ़ैसला बीसीसीआई के सबसे ऊपरी स्तर पर लिया गया और बोर्ड के सदस्यों या आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से कोई चर्चा नहीं की गई।
मुस्तफिजुर रहमान को दिसंबर 2025 में हुए आईपीएल 2026 के ऑक्शन में केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह इस सीजन में आईपीएल खेलने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी थे। लेकिन हाल के दिनों में भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण बीसीसीआई ने उनको आईपीएल से निकालने का फ़ैसला लिया। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों की ख़बरें आने के बाद भारत में कई राजनीतिक और धार्मिक नेताओं ने मुस्तफिजुर के आईपीएल में खेलने का विरोध किया था।
इसी बीच बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का बयान आया। उन्होंने कहा, 'हाल के घटनाक्रमों के कारण बीसीसीआई ने केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर करने का निर्देश दिया है। अगर केकेआर चाहे तो नया खिलाड़ी ले सकता है, बोर्ड उसकी अनुमति देगा।'
अधिकारी को भी मीडिया से पता चला
रिपोर्ट के अनुसार यह वह फ़ैसला था जिसकी जानकारी बीसीसीआई के सदस्यों को भी नहीं थी। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि उन्हें यह फ़ैसला मीडिया से पता चला। उन्होंने कहा कि बोर्ड में कोई मीटिंग नहीं हुई और आईपीएल काउंसिल से भी सलाह नहीं ली गई। यह अधिकारी आईपीएल से भी जुड़े हैं। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने अख़बार के इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि मुस्तफिजुर रहमान को लेकर क्या बोर्ड की बैठक हुई थी या आईपीएल काउंसिल को भी अंधेरे में रखा गया।मुस्तफिजुर को निकालने के इस फ़ैसले के बाद बांग्लादेश में ग़ुस्सा भड़क गया। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश में आईपीएल 2026 के सभी मैचों और कार्यक्रमों के प्रसारण पर तुरंत रोक लगा दी।
मंत्रालय ने कहा, 'मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने का फ़ैसला बांग्लादेश के लोगों को बहुत दुख और गुस्सा पहुंचाया है। इसलिए आईपीएल का प्रसारण बंद किया जा रहा है।'
टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत में नहीं खेलेगा बांग्लादेश
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी ने भी बड़ा क़दम उठाया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी से अनुरोध किया है कि फरवरी-मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के उनके सभी मैच भारत से बाहर, श्रीलंका में कराए जाएँ। बीसीबी ने कहा कि वर्तमान हालात में खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंता का विषय है। बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने कहा, 'बांग्लादेश के क्रिकेट और खिलाड़ियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव पिछले कुछ महीनों से बढ़ रहा है। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों की घटनाएँ हुईं, जिसकी भारत ने निंदा की। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता मुहम्मद यूनुस ने भी ऐसी हिंसा की निंदा की और कहा कि दोषियों को सजा मिलेगी। लेकिन दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध प्रभावित हो रहे हैं। बांग्लादेश महिला टीम का भारत दौरा अनिश्चित काल के लिए टल गया है और भारतीय पुरुष टीम का बांग्लादेश दौरा भी संदेह में है।
शाहरूख पर भी हमला
केकेआर के मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को भी इस मामले में निशाना बनाया गया। कुछ धार्मिक और राजनीतिक नेताओं ने उन्हें 'राष्ट्र-विरोधी' कहा। पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरह बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भी भारत में खेलने नहीं देना चाहिए।मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं और 65 मैचों में 60 विकेट ले चुके हैं। उनका बाहर होना आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों के लिए बड़ा झटका है। अब देखना यह है कि आईसीसी बांग्लादेश के अनुरोध पर क्या फ़ैसला लेता है। यह मामला क्रिकेट से आगे राजनीति तक पहुंच गया है, जो दोनों देशों के रिश्तों को और खराब कर सकता है।