इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 19वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 44 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर के सामने 216 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में कोलकाता की टीम 19.4 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर ने 45 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली।

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 215 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। 

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने की। शॉ ने पारी की शुरुआत चौका लगाकर की। पहले ही ओवर में दिल्ली ने बगैर किसी नुकसान के 10 रन बना लिए थे। पृथ्वी शॉ इस मैच में भी पिछले मैच की तरह बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। तीसरे ओवर में उमेश यादव की गेंद पृथ्वी शॉ के सिर पर लगी। थोड़ी देर के लिए खेल भी रुक गया।