इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 के 57वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 62 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। इसके साथ ही गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में भी पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।
IPL 2022: लखनऊ को हराकर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात
- खेल
- |
- |
- 11 May, 2022

गुजरात टाइटंस की टीम इस आईपीएल सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। जबकि लखनऊ की टीम दूसरे पायदान पर बनी हुई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज जमकर बल्लेबाजी नहीं कर सका और पूरी टीम 13.5 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई।
गुजरात की तरफ से राशिद खान ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट चटकाए।