भारत ने इंग्लैंड पर टेस्ट मैच में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। इसने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड को 434 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस तरह इसने रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की। इसके साथ ही इंग्लैंड को अपने टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। आखिरी इनिंग में भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल ने सनसनीखेज दोहरा शतक लगाया और रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए। भारत अब पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।