भारतीय फुटबॉल टीम का चयन ग्रह-नक्षत्र देखकर किया गया था! कम से कम एक मौके पर ऐसा किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 9 जून, 2022 को कोलकाता में एक महत्वपूर्ण एशियाई कप क्वालीफायर में भारत का अफगानिस्तान से सामना होने से पहले ज्योतिषी का सहारा लिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार क्वालीफायर से 48 घंटे पहले राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने दिल्ली एनसीआर के एक ज्योतिषी, भूपेश शर्मा को यह संदेश भेजा था। रिपोर्ट के अनुसार स्टिमैक ने उसके साथ जो सूची भेजी थी उसमें खेल के लिए संभावित 11 के नाम थे।
भारतीय फुटबॉल का हाल! कोच ने ज्योतिषी की सलाह पर चुनी थी टीम
- खेल
- |
- 12 Sep, 2023
क्या गृह-नक्षत्र देखकर टीमों का चयन करने पर मैच जीता जा सकता है? इस तरह से भारत की फुटबॉल टीम क्या अर्जेंटीना, स्पेन, फ्रांस जैसी टीमों से जीत सकती है? है न अजीबोगरीब सवाल!

अंग्रेजी अख़बार ने रिपोर्ट दी है कि स्टिमक का ज्योतिषी से परिचय अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के शीर्ष अधिकारी के माध्यम से हुआ था। कोच द्वारा संदेश भेजे जाने के कुछ ही घंटों में ज्योतिषी ने प्रत्येक नाम के सामने अपनी टिप्पणी के साथ उत्तर दिया: 'अच्छा', 'बहुत अच्छा कर सकते हैं। अति आत्मविश्वास से बचने की जरूरत है'; 'औसत से कम दिन'; 'उनके लिए बहुत अच्छा दिन है, लेकिन वे अत्यधिक आक्रामक हो सकते हैं'; 'उस दिन के लिए अनुशंसा नहीं'।