भारत पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में खेले गए टी20 क्रिकेट मैच को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अभी तक भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने पर विवाद था। लेकिन अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने बड़ा आरोप लगाया है। सुरेश रैना ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को खेलने के लिए मजबूर किया गया, जबकि वे खेलना नहीं चाहते थे। याद दिला दें कि मैच से पहले पूरे भारत में मैच खेलने का विरोध हुआ। विपक्ष ने भी आग्रह किया कि भारतीय टीम को पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। लेकिन सरकार ने नियमों का हवाला देकर किनारा कर लिया।
भारत-पाकिस्तान मैच में हैंडशेक विवादः क्या खिलाड़ी जबरन खेलने को भी मजबूर हुए
- खेल
- |
- |
- 15 Sep, 2025
India Pakistan Cricket Match Controversy:एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद भारतीय टीम के हैंडशेक से इनकार करने पर विवाद हो गया है। पाकिस्तान ने आईसीसी में शिकायत दी है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलने पर मजबूर किया गया।

भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर विवाद बढ़ा