भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को वर्ल्ड कप जीत इतिहास रच दिया। इसने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता। 298/7 का मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने न सिर्फ घरेलू मैदान पर धमाल मचाया, बल्कि महिला क्रिकेट में नया अध्याय लिख दिया। भारत की पहली आईसीसी महिला वनडे विश्व कप ट्रॉफी ने 1983 के पुरुष विश्व कप की यादें ताजा कर गईं। तब पुरुष टीम ने पहली बार विश्व कप जीता था।