इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद के अब तक के सभी तीनों मैच हारने और मध्यम क्रम की बल्लेबाजी के नाकाम होने के बाद सबकी नज़र है केन विलियमसन पर और यह सवाल पूछा जा रहा है कि यह आतिशी बल्लेबाज टीम में वापसी कब करेगा। 

कंधे में चोट लगने के बाद केन मैच से बाहर हो गए, उनका ऑपरेशन हुआ, लेकिन वह आईपीएल 2021 में अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। 

मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ हुए मैच से पहले केन विलियमसन ने कहा था कि वह एक सप्ताह में ठीक हो जाएंगे।