आईपीएल के सीजन-15 के 44 वें मुक़ाबले में आखिरकार मुंबई इंडियंस ने पहली जीत दर्ज कर ली। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20वें ओवर में ही मुकाबला 5 विकेट से जीतकर इस आईपीएल सीजन में जीत का खाता खुलवा लिया। राजस्थान की तरफ से जॉस बटलर ने एक ओवर में 4 छक्के लगातार राजस्थान को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट पर 158 रन बनाए। पारी की शुरुआत जॉस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने की। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने पूर्व कप्तान शेन वॉर्न की याद में उन्हें श्रद्धांजलि दी और टीम ने एसडब्ल्यू 23 लिखी विशेष जर्सी पहनी। शेन वॉर्न की पिछले महीने ही दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।


























