ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन होने से भारत, पाकिस्तान, इंग्लैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ़्रीका में क्रिकेट जगत सदमे में डूब गया है। लोग सोशल मीडिया के जरिए अपना शोक जता रहे हैं। दुनियाभर में नामी क्रिकेट खिलाड़ियों के अलावा क्रिकेट प्रेमी भी शोक में डूबे हुए हैं।



शेन वार्न ने राजस्थान रॉयल्स टीम को प्रशिक्षित किया था। राजस्थान के क्रिकेटर और जनता ने भी तरह-तरह से संवेदानएं प्रकट की हैं। वार्न के प्रबंधन ने शनिवार सुबह (एईएसटी) के शुरुआती घंटों में एक बयान जारी कर घोषणा की कि उनका थाईलैंड में एक संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।