देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने जाने के बाद अपना विरोध फिर से शुरू करने की चेतावनी दी है। दोनों इस बात से भी नाखुश हैं कि बृजभूषण के क़रीबी संजय सिंह यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा निलंबन हटाए जाने के बाद डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के रूप में लौट आएँगे और बृजभूषण के बेटे का अब यूपी में संघ अध्यक्ष पर कब्जा हो गया है।
बृजभूषण के बेटे व क़रीबी की WFI में वापसी; पहलवानों ने दी चेतावनी
- खेल
- |
- 15 Feb, 2024
बृजभूषण शरण सिंह को लेकर फिर से पहलवानों में हलचल है। जानिए, आख़िर बृजभूषण के बेटे के यूपी कुश्ती संघ का चुनाव जीतने के बाद उन्होंने क्यों चेतावनी दी है।

फाइल फोटो
उनकी आपत्ति इस बात को लेकर है कि राज्य स्तर पर और डब्ल्यूएफआई में निर्णय लेने की शक्तियां बृजभूषण के वफादारों के हाथों में हैं, साक्षी और बजरंग ने सोशल मीडिया पर अपना विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू करने की धमकी दी। साक्षी मलिक ने गुरुवार को खुला ख़त लिखा है। इसमें उन्होंने पूछा है कि गंभीर गड़बड़ियों पर मंत्रालय के निलंबन के बाद भी डब्ल्यूएफ़आई को फिर से बहाल कैसे कर दिया गया।