नगालैंड में मोन ज़िले के ओतिंग गांव में हुई फ़ायरिंग के मामले में पुलिस ने सेना की 21 पैरा पुलिस बल के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है। भारत-म्यांमार की सीमा से सटे मोन जिले में फ़ायरिंग में 14 ग्रामीणों और एक जवान की मौत हो गई थी।
नगालैंड: पुलिस ने सेना के ख़िलाफ़ दर्ज की FIR, इरादतन हत्या का आरोप
- राज्य
- |
- 6 Dec, 2021
नगालैंड में हुई फ़ायरिंग के मामले में विपक्ष ने तो सरकार पर हमला बोला ही है, सेना पर भी सवाल उठ रहे हैं।

एफ़आईआर में पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा बलों ने हत्या के इरादे से लोगों पर हमला किया।
सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बना दी है। इलाक़े में तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है और मोबाइल इंटरनेट और मैसेज सर्विस को भी बंद कर दिया गया है। इस वजह से कोहिमा में होने वाले हॉर्नबिल त्यौहार को भी रद्द कर दिया गया है।
सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि लोगों की जान जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले की उच्चतम स्तर पर जांच की जा रही है और क़ानून के मुताबिक़ कार्रवाई की जाएगी।