तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता के दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहा है। के कविता से पूछताछ के लिए ईडी दो बार उन्हें समन जारी कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉंड्रिग के केस में के कविता से 11 मार्च को कई घंटों तक पूछताछ की थी। ईडी ने कविता को पूछताछ के लिए तीसरी बार 16 मार्च को फिर से बुलाया है।