हैदराबाद में सोमवार 4 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद प्रभारी डीके शिवकुमार ने बताया कि तेलंगाना के विधायकों ने आम सहमति से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने की जिम्मेदारी छोड़ दी है। विधायकों ने तमाम नामों पर विचार के बाद आलाकमान पर फैसला छोड़ दिया। तेलंगाना प्रभारी डीके शिवकुमार के अलावा कांग्रेस नेता अजॉय कुमार पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में सोमवार सुबह ही पहुंच गए थे। बैठक से पहले कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक वी. हनुमंत राव ने कहा- "हमें देखना होगा कि सीएलपी की बैठक में क्या फैसला होता है। रेवंत रेड्डी ने जो काम किया है, उसे देखते हुए संभावना है कि वे आगे बढ़ेंगे।"
तेलंगानाः विधायकों ने 'सीएम' चेहरे का चुनाव खड़गे पर छोड़ा
- तेलंगाना
- |
- 29 Mar, 2025
तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। सोमवार 4 दिसंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। कांग्रेस पर्यवेक्षक बैठक में मौजूद थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को सीएम बनाने पर आम राय है लेकिन विधायकों ने आलाकमान पर फैसला छोड़ दिया। कांग्रेस ने रविवार रात को ही राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था।

रेवंत रेड्डी