तेलंगाना में अपने इकलौते विधायक राजा सिंह के कट्टरपंथी रुख से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) परेशान है। दूसरी बार विधायक बनने के बाद से राजा सिंह जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे बीजेपी की उदारवादी बनने की कोशिशों को झटका लगा है। राजा सिंह ने एलान किया है कि वह मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के विधायक और नयी विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाये गए मुमताज़ अहमद ख़ान के सामने शपथ नहीं लेंगे। इतना ही नहीं, अगर विधानसभा में उन्हें एमआईएम के विधायकों के बगल में सीट दी गई तो वह इसका भी पूरी ताक़त के साथ विरोध करेंगे।