किसान आंदोलन के जरिये गर्म हो रही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत में अब आम आदमी पार्टी की भी एंट्री होने जा रही है। अभी तक राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस की ओर से किसान महापंचायतें आयोजित की जा रही थीं तो अब आम आदमी पार्टी भी इस राजनीतिक मौक़े का फायदा उठाते हुए 28 फ़रवरी को मेरठ में किसान महापंचायत करेगी।