लखीमपुर खीरी से सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बुधवार को चौथे चरण के दौरान अपना वोट डाला। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान मौजूद रहे। सुरक्षा इतनी जबरदस्त थी कि पत्रकार ढेर सारी कोशिशों के बाद भी उन तक नहीं पहुंच सके।
इसे लेकर कई लोगों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को आखिर अपने ही बूथ पर वोट डालने के लिए इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की क्या जरूरत थी।
अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकारों को जीत का निशान विक्ट्री दिखाया।




























