इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्र आंदोलन जोर पकड़ रहा है और अब उसे राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिलने लगा है। छात्रों का कहना है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने लगभग 400 फीसदी फीस बढ़ा दी है। पहले भी बेरोजगारी के मुद्दे पर यहां के छात्रों ने जोरदार आंदोलन किया था। उसके बाद हॉस्टल में घुसकर पुलिस ने छात्रों की पिटाई की थी। लेकिन फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर सारे छात्र एकजुट हो गए हैं।