इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में बढ़ी फीस को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) October 1, 2022
छात्रों ने दो प्रोफेसर को बनाया बंधक #AllahabadUniversity #StudentProtest pic.twitter.com/IcRFMjgyrB
इलाहाबाद यूनिवर्सिटीः 26वें दिन आंदोलन थोड़ा उग्र हुआ
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों के सब्र का बांध टूट रहा है। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन खामोश है। छात्रों ने शनिवार 1 अक्टूबर को दो प्रोफेसरों को रोक लिया। हालांकि उनके बारे में कहा गया कि दोनों को बंधक बना लिया गया है लेकिन दोनों टीचरों ने खुद कहा कि उन्हें बंधक नहीं बनाया गया। छात्रों ने प्रतीकात्मक शव यात्रा भी निकाली।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालते हुए