प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से तीन सप्ताह पहले ही अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। उस समय राम मंदिर के शहर में फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने के लिए तमाम एयरलाइंस कंपनियों के बीच होड़ मच गई।
22 जनवरी को जब मोदी ने नए राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तब तक महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के लगभग 20 प्रमुख शहरों के लिए दैनिक उड़ानें ऑपरेट कर रहा था। अयोध्या से जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने की बात की जाने लगी और मीडिया में उत्साही लोगों ने अयोध्या एयरपोर्ट को गेम चेंजर बताया और मोदी की सोच के कसीदे पढ़ने लगे।
अयोध्याः हवाई जहाज से उड़कर लोग राम लला के दर्शन करने क्यों नहीं जा रहे?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से कम से कम 13 शहरों से दैनिक फ्लाइट बंद हो गई हैं। एयरपोर्ट सात महीने पहले शुरू हुआ था। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। अयोध्या लगातार खबरों में बना हुआ है। हाल ही में यहां से राम मंदिर की छत से पानी टपकने, रामपथ में गड्ढे पड़ जाने, रामपथ से लाइटें चोरी होने की खबरें आई थीं। जमीन को लेकर हुए घोटाले की खबरें पहले ही आ चुकी हैं। अब व्यापारिक गतिविधियों के धीमा होने की सूचनाएं आ रही हैं। जिसका संकेत एयरपोर्ट पर कोई हलचल न होने से भी मिल रहा है।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट