राज्यपाल पद पर कार्यकाल समाप्त होते ही बीजेपी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। सीबीआई ने एक अर्जी दाख़िल कर अदालत से उनके ख़िलाफ़ समन जारी करने की अनुमति मांगी है। बाबरी मसजिद विध्वंस मामले में अप्रैल, 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, साध्वी ऋतंभरा, महंत नृत्यगोपाल दास और उमा भारती के ख़िलाफ़ आपराधिक साजिश रचने के आरोपों में मुक़दमा चलाने का आदेश दिया था लेकिन कल्याण सिंह तब राजस्थान के राज्यपाल थे और उनके ख़िलाफ़ यह मुक़दमा नहीं चल सका था। आडवाणी, जोशी और अन्य नेता इस मामले में जमानत पर चल रहे हैं।