हाथरस मामले में एक दलित और ग़रीब परिवार की लड़की के साथ हैवानियत हुई, वह तड़प-तड़प कर मरी। उसकी मां का कहना है कि वह सिर तक नहीं उठा पा रही थी, क्योंकि उसकी गर्दन में चोट थी। लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लड़की के शरीर में कोई चोट नहीं थी और उसके साथ बलात्कार हुआ, यह तो वह मानने के लिए तैयार ही नहीं है।
हाथरस: बीजेपी नेता बोला- लड़की ने लड़के को खेत में बुलाया होगा और पकड़ी गई होगी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Oct, 2020
बाराबंकी से आने वाले बीजेपी नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने हाथरस की पीड़िता को लेकर बेहद ही बेहूदा बयान दिया है।

हाथरस की घटना में बीजेपी के कई दलित नेताओं ने पुलिस के रवैये को लेकर नाराजगी जाहिर की। सभी लोग इस घटना से बेहद दुखी हैं और उस लड़की के लिए इंसाफ़ चाहते हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर हाथरस की पीड़िता को लेकर बीजेपी के एक नेता का वीडियो वायरल हुआ।
लोगों ने जब गौर से सुना कि यह नेता क्या कह रहा है तो उन्होंने यह माना कि यह इसने अचानक या रौ में आकर नहीं कहा है बल्कि यह इनकी महिलाओं के प्रति वास्तविक सोच है और उसी को इसने खुलकर सामने रखा है। बाद में अपनी सफाई में भी उन्होंने कहा है कि वह हाथरस ‘जैसी’ लड़कियों के लिए ऐसा कह रहे थे। इस नेता ने अपने फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर लिखा है कि उसका नाम ही काफी है।