बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मानो चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी।
मायावती की सोशल इंजीनियरिंग, कहा, बीएसपी राज में ब्राह्मणों की स्थिति बेहतर
- उत्तर प्रदेश
- |
- 7 Sep, 2021
बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने कहा है कि बीएसपी सिर्फ दलितों की पार्टी नहीं है और यह सत्ता में आई तो 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' की नीति अपनाएगी।

उन्होंने लखनऊ में आयोजित प्रबुद्ध कार्यक्रम में मुसलमानों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और बीजेपी के साथ ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को भी निशाने पर लिया।
लेकिन उन्होंने इसके साथ ही ब्राह्मणों को भी लुभाने की कोशिश की और कहा कि उनके राज में सबका विकास होगा।
मायावती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह यानी प्रमुख को निशाने पर लेते हुए सवाल किया, "आरएसएस प्रमुख ने कहा है कि हिंदू और मुसलमानों के पूर्वज एक ही हैं। हिंदुओं और मुसलमानों के पूर्वज एक ही हैं तो बीजेपी मुसलमानों के साथ सौतेला रवैया क्यों अपनाती है?"