हाथरस घटना का सच क्या है? घटना के तीन महीने में इसकी अलग-अलग कहानियाँ बनाकर पेश की गईं। आरोपियों की अपनी कहानी। गाँव में जितने मुँह उतनी बातें। लव अफ़ेयर से लेकर ऑनर किलिंग तक। पुलिस का अपना एक अलग ही स्टैंड। और इस शोर के बीच पीड़िता के परिवार की वेदना दबा दी गई! घटना के अलग-अलग वर्जन लेकिन एक सच निर्विवाद था। और वह यह कि पीड़िता की हत्या की गई। और इसी सच के छोर को पकड़कर सीबीआई ने घटना के अलग-अलग वर्जन और सबूतों का विश्लेषण पेश किया है। अपनी चार्जशीट में। इस चार्जशीट के अनुसार जानिए, कैसे चला था यह पूरा घटनाक्रम।
सीबीआई चार्जशीट से जानिए, हाथरस घटना का पूरा सच!
- उत्तर प्रदेश
- |
- 21 Dec, 2020
हाथरस घटना का सच क्या है? घटना के तीन महीने में इसकी अलग-अलग कहानियाँ बनाकर पेश की गईं। अब सीबीआई ने चार्जशीट में घटना के अलग-अलग वर्जन और सबूतों का विश्लेषण पेश किया है।
