आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। आजाद समाज पार्टी की ओर से गुरूवार को बयान जारी कर इस बात का एलान किया गया है। बता दें कि बीजेपी भी योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ा रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद
- उत्तर प्रदेश
- |
- 20 Jan, 2022
चंद्रशेखर क्या योगी के लिए मुश्किलें खड़ी कर पाएंगे? चंद्रशेखर की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत टूट गई थी।

चंद्रशेखर आजाद ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का भी एलान किया था लेकिन बाद में वह इससे पीछे हट गए थे और उन्होंने बीएसपी का समर्थन किया था।
बता दें कि चंद्रशेखर की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत टूट गई थी। इसके बाद चंद्रशेखर ने कहा था कि उनकी पार्टी अपने दम पर उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी।