उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का रविवार को निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्टों के अनुसार, उनकी किडनी फ़ेल हो गई थी। चेतन चौहान उत्तर प्रदेश में दूसरे ऐसे मंत्री हैं जिनकी कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। राज्य में कई और मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।