कोरोना संक्रमण की बेहद तेज़ रफ़्तार को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फ़ैसला लिया है। प्रदेश में अब हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान ज़रूरी सेवाओं के लिए निकलने वालों को ही छूट मिलेगी। यह पूर्ण लॉकडाउन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लागू रहेगा। इस दौरान पूरे प्रदेश में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा।