'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश में दलितों की यह स्थिति है कि पेड़ से पत्तियाँ तोड़ लेने के आरोप में एक दलित को बुरी तरह पीटा गया। इससे अपमानित उस युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है और जाँच कर रही है।
यूपी : पत्तियाँ तोड़ने पर दलित की पिटाई, आत्महत्या की
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तर प्रदेश में दलितों की यह स्थिति है कि पेड़ से पत्तियाँ तोड़ लेने के आरोप में एक दलित को बुरी तरह पीटा गया। इससे अपमानित उस युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है और जाँच कर रही है।

आत्महत्या
फ़तेहपुर ज़िले के मलवां में रहने वाले दलित युवक धर्मपाल दिवाकर को इसलिए बुरी तरह पीटा गया कि उसने आम के पेड़ से कुछ पत्तियाँ तोड़ लीं। परिजनों का कहना है कि इसके बाद ही उसने आत्महत्या कर लिया।
हालांकि धर्मपाल ने सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। पर पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर नूर मुहम्मद और सलमान को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस तीसरे अभियुक्त आशिक अली को ढूंढ रही है।