वीआईपी गाड़ियों के काफिले को जगह देने के प्रयास में उत्तर प्रदेश की गड्ढों वाली एक सड़क पर ई-रिक्शा पलट गया। यात्री रिक्शे में फँसे रहे और काफिले की गाड़ियां गुजरती रहीं। कहा जा रहा है कि वीआईपी लोगों का यह काफिला था। उन वीआईपी लोगों की गाड़ियाँ पलटे हुए रिक्शे में फँसे यात्रियों को निकलने के लिए रुकीं तक नहीं, उनको मदद करने की तो बात ही दूर है!
सामने ही ई-रिक्शा पलटा, यात्री फँसे रहे, वीआईपी काफिला गुजरता रहा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 11 Oct, 2022
यूपी की गड्ढायुक्त सड़कों का हाल तो बेहाल है ही, अब ऐसी ही एक सड़क पर वीआईपी गाड़ियों के काफिले की असंवेदनशीलता को लेकर अधिकारी सोशल मीडिया यूजरों के निशाने पर हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इस पर टिप्पणी कर सवाल पूछ रहे हैं कि आख़िर ग़रीब का रिक्शा पलट गया, लेकिन इन गाड़ियों में से एक आदमी नहीं उतरा। एक यूज़र ने तंज में लिखा है कि 'लोग बाल-बाल बचे। और देखिए कितनी ज़हमत उठाई गाड़ी से उतर कर मदद करने में'।