कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में लिंचिंग का शिकार हुए दलित युवक हरि ओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि परिवार को उनसे मिलने से रोकने के लिए धमकाया गया। उनकी यात्रा को रोकने की कोशिश की गई। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा के साथ फतेहपुर पहुंचे गांधी ने तुराब अली का टोला इलाके में परिवार के साथ लगभग 30 मिनट बिताए। इससे पहले सोशल मीडिया पर पीड़ित परिवार का एक वीडियो वायरल कराया गया, जिसमें पीड़ित परिवार कह रहा है कि वो राहुल गांधी से नहीं मिलना चाहते। राहुल गांधी यहां आकर राजनीति न करें। लेकिन एक घंटे बाद ही इस वीडियो का पर्दाफाश हो गया, जब राहुल परिवार के पास पहुंचे। परिवार उनसे मिलकर रो पड़ा और उन्हें अपना मसीहा कहा।